सिमेज कॉलेज में आयोजित हुआ राजस्थानी नृत्य-संगीत का कार्यक्रम | अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार भुट्टे खान मंगनियार ने दी प्रस्तुति
सिमेज कॉलेज में आज राजस्थानी संगीत तथा नृत्य का कार्यक्रम आयोजित हुआ | इस कार्यक्रम का आयोजन सिमेज तथा स्पीक मैके के संयुक्त तत्वावधान में किया गया | इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के राजस्थानी कलाकार भुट्टे खान मंगनियार तथा उनकी टीम ने अपनी कला उपस्थित लोगों को झूमा दिया | बारमेर, राजस्थान के रहने वाले भुट्टे खान, अपनी इस…