Blog
सिमेज कॉलेज में कैम्पस प्लेसमेंट के लिए आई टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (T.C.S) | बिहार में पहली बार टी०सी०एस ने आयोजित किया कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव

सिमेज कॉलेज में कैम्पस प्लेसमेंट के लिए आई टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (T.C.S) | बिहार में पहली बार टी०सी०एस ने आयोजित किया कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव

बिहार बदल रहा है और इस बदलते बिहार की बानगी है कि भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ अब पटना में प्लेसमेंट ड्राइव के लिए आ रही है | इसके पहले छात्रो को टी०सी०एस०  के इंटरव्यू राउंड के लिए कोलकाता अथवा अन्य शहरों में जाना पड़ता था |

सिमेज में छात्रों के चयन के लिए, टी.सी.एस. के चेन्नई ऑफिस से श्री सुरेश, (प्रमुख, टी.सी.एस., हायरिंग प्रोसेस) के नेतृत्व में एक 6 सदस्यीय दल आया था, जिसमें जैक्की अख्तर, स्वरुप कुमारम विग्नेश एवं अभिनव शामिल थे | चयनित छात्रों को टी.सी.एस. द्वारा 6 महीने की विशेष ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी | इसके साथ ही उन्हें टी.सी.एस. द्वारा कम्पनी के खर्च पर एम.सी.ए. का कोर्स भी कराया जायेगा | ट्रेनिंग के पश्चात् इन्हें भारत में या विदेश में स्थित टी.सी.एस. के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर में पोस्टिंग प्रदान की जाएगी | चयनित छात्रों की सैलरी 1.80 लाख से लेकर 4 लाख तक हो सकती है |

ज्ञात हो कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (T.C.S) भारत की सबसे बड़ी मल्टी-नेशनल आई.टी. कंपनी है और विश्व के 46 देशों में कार्यरत है | जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन, अर्जेंटीना, मेक्सिको, चीन, ब्राज़ील, उरुग्वे, हंगरी, तथा अन्य देश भी शामिल है | टी.सी.एस. आई.टी. सर्विसेज़, कंसल्टिंग एवं बिज़नेस सोल्यूशन के क्षेत्र में अपने ‘ग्लोबल नेटवर्क डिलीवरी मॉडल’ के तहत सेवाएँ प्रदान करती है, जिसे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में ‘बेंचमार्क ऑफ़ एक्सिलेन्स’ (सेवा का सर्वोत्तम पैमाना) माना जाता है |  वर्तमान में टी.सी.एस. में लगभग दो लाख कर्मचारी कार्यरत हैं |

कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव के बारे में जानकारी देते हुए सिमेज के निदेशक नीरज अग्रवाल ने कहा कि ‘सिमेज में T.C.S द्वारा आयोजित इंटरव्यू में कुल 207 छात्रों ने भाग लिया | सबसे पहले छात्रों की लिखित परीक्षा ली गयी, जिसमें उनसे कम्प्यूटर, मैथ, इंग्लिश, रिज़निंग तथा प्रोग्रामिंग आदि विषयों से जुड़े सवाल पूछे गए | तत्पश्चात उनका ऑनलाइन एग्जामिनेशन आयोजित कराया गया | इसके पश्चात् उनका एच.आर. राउंड आयोजित किया गया, जिसमे छात्रों का व्यक्तित्व परीक्षण तथा इंटरव्यू आयोजित कराया गया |

उन्होंने चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि टी.सी.एस. में इंटरव्यू के लिए सबसे पहले छात्रों का टी.सी.एस. में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया, उसके पश्चात छात्रों को टी.सी.एस. द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट्स तथा असाइन्मेंट्स दिए गए | जिन्हें छात्रों ने सफलतापूर्वक सम्पादित किया | तत्पश्चात छात्रों का चयन अगले दौर के लिए हुआ | अगले दौर के लिए चयनित हुए छात्रों की भारी संख्या को देखते हुए, टी.सी.एस. ने बिहार में पहली बार कैम्पस इंटरव्यू के लिए किसी कॉलेज में आने का निश्चय किया |

इसके पूर्व के वर्षो में चयनित छात्रों को इंटरव्यू देने के लिए बिहार के बाहर जाना पड़ा था | वर्ष 2105 भी सिमेज के 21 छात्रों का तथा वर्ष  2014 में 12 छात्रों का चयन टी.सी.एस. में हुआ था | वर्ष 2012 से ही सतत रूप से टी.सी.एस. द्वारा सिमेज के छात्र चयनित किये जाते रहे हैं |

छात्रों की सफलता पर सिमेज की सेंटर हेड मेघा अग्रवाल, डीन नीरज पोद्दार तथा अन्य शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |