Blog
दिवाली के अवसर पर सिमेज कॉलेज में आयोजित हुई “रंगोली प्रतियोगिता” | छात्रों ने झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के साथ बाँटी दिवाली की खुशियाँ

दिवाली के अवसर पर सिमेज कॉलेज में आयोजित हुई “रंगोली प्रतियोगिता” | छात्रों ने झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के साथ बाँटी दिवाली की खुशियाँ

सिमेज कॉलेज में माहौल आज कुछ बदला-बदला सा था | दीपावली के अवसर पर कॉलेज के उत्सव क्लब द्वारा ‘रंगोली प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया था | छात्रों के समूह ने, इसमें दल बनाकर भाग लिया एवं विभिन्न बैचों के मध्य प्रतियोगिता आयोजित कराई गयी | कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मिलकर विभिन्न थीम पर रंगोली बनाई |

इस प्रतियोगिता में ‘एम.सी.ए. की पूर्णिमा कुमारी एवं टीम’, बी.सी.ए. के गौरव एवं टीम’, ‘बी.सी.ए. (के-2) की वंदना राय एवं टीम’, ‘बी.सी.ए. की मेघा एवं टीम’, ‘बी.सी.ए. के विकास कुमार एवं टीम’, ‘बी.बी.एम. के जयेंद्र सौरव एवं टीम’, ‘बी.सी.ए.(द्वितीय वर्ष) के प्रणव कुमार एवं टीम’, ‘बी.कॉम. की सुमि भारती एवं टीम’, ‘एम.बी.ए. की सलमा दुराब – हुस्ना हिजाब एवं टीम’, ‘बी.बी.एम. की ईशिका एवं टीम’, ‘एम.बी.ए. की राज नन्दिनी एवं टीम’, ‘बी.बी.ए. (ए.के.यू.) की अंकिता एवं टीम’ तथा ‘एम.बी.ए. की अनुराधा भारती एवं टीम’ ने भाग लिया | जिसमें बी.सी.ए. के ‘गौरव, नील, पायल एवं रश्मि’ की टीम को प्रथम स्थान तथा ‘विकास, अर्पित, मेघा तथा अन्य’ की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ | जबकि बी.सी.ए. (के-2) की ‘वन्दना राय एवं ग्रुप’ एवं एम.बी.ए. की ‘आराधना भारती एवं ग्रुप को’, संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ | विजेताओं को सिमेज के निदेशक नीरज अग्रवाल द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया |

इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए सिमेज कॉलेज के निदेशक नीरज अग्रवाल ने कहा की ‘दीपावली, प्रकाश का पर्व हैं और इस मौके पर हमें, प्रण लेना चाहिए कि हम ‘प्रकाश’, केवल ‘दिए और बाती’ के माध्यम से ही नहीं फैलायेंगे, बल्कि हम समाज में ‘ज्ञान का प्रकाश’ भी फैलायेंगे | उन्होंने छात्रों को बताया कि जिस प्रकार रंगोली में विभिन्न रंगों ने मिलकर एक अद्भुद कृति का निर्माण किया है, उसी प्रकार हमारे जीवन में भी विभिन्न प्रकार के ‘स्किल्स’ हमारे जीवन को समृद्ध करते हैं | अतः छात्रों को ‘स्किल’ यानि दक्षता को विकसित करने पर पूरा ध्यान देना चाहिए | उन्होंने कहा कि सच्ची ख़ुशी, आनंद मनाने से ज्यादा, खुशियाँ बाँटने से मिलती है | उन्होंने छात्रों का आवाहन किया कि वे इस बात का संकल्प लें कि वे अपने आस-पड़ोस में रहने वाले समाज के वंचित तबके तक ज्ञान का प्रकाश फैलायेंगे | इसके पश्चात छात्रों ने आस-पास की बस्तियों में रहने वाले बच्चों के मध्य विभिन्न प्रकार के ‘मिठाइयाँ, मोमबत्ती और पटाखा’ इत्यादि को वितरित किया और अपनी खुशियाँ उनके साथ साझा की | उन बच्चों के खिले हुए चेहरे ने दीपावली की खुशियाँ दुगुनी कर दी | इस अवसर पर सिमेज के निदेशक नीरज अग्रवाल ने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनायें दी एवं सबकी समृद्धि की कामना की |

इस अवसर पर सेंटर हेड मेघा अग्रवाल, डीन नीरज पोद्दार, सभी शिक्षक तथा छात्र भी मौजुद थे |