
सिमेज के सहयोग से भारत सरकार का व्यापार कौशल विकास कार्यक्रम का उद्घाटन | छात्रों ने सीखे सफल उद्यमी बनने के गुण
छात्रों को अपना रोजगार अथवा लघु उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित करने तथा उन्हें एक सुयोग्य उद्यमी बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय की इकाई सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) ने सिमेज के सहयोग से अपना 26 दिवसीय व्यापार कौशल विकास कार्यक्रम आरंभ किया। इसमें सिमेज के एमबीए तथा बीबीए संकाय के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में एमएसएमई के निदेशक डी के सिंह (आइएएस), उपनिदेशक ए के करण, सिमेज कॉलेज के निदेशक प्रो-नीरज अग्रवाल, कॉलेज के डीन प्रो.नीरज पोद्दार आदि उपस्थित थे। एमएसएमई के निदेशक डी के सिंह ने कहा कि ट्रेनिंग के उपरांत छात्रों को भारत सरकार की ओर से एक प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा तथा स्व रोजगार विकसित करने पर उन्हें सरकार की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करने हुए श्री नीरज अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत छात्रों को सफल उद्यमी बनने के कई नुस्खे सिखाये जायेंगे जिससे छात्रों का मार्गदर्शन होगा। एक सफल उद्यमी बनकर छात्र न सिर्फ अपने लिए रोजगार सृजित करेंगे बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान करने में सक्षम होंगे। इस अवसर पर छात्रों ने स्वरोजगार एवं उद्यमिता से संबंधित कई सवाल पूछे एवं उनके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रोफेसर एवं शिक्षकगण् मौजूद थे।