
सिमेज के छात्रों को मिला साढ़े पांच लाख का पैकज | कार्वी फिनान्स में हुआ चयन, हैदराबाद में पोस्टिंग
सिमेज कॉलेज के मैनेजमेंट के छात्रों का चयन कार्वी ग्रुप द्वारा किया गया है | इन छात्रों का चयन सिमेज में कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से हुआ | कैम्पस प्लेसमेंट के लिए हैदराबाद से कार्वी समूह के वाइस प्रेसिडेंट श्री राजीव रंजन के नेतृत्व में सिमेज में चार सदस्यीय दल आया था, जिसमें एच.आर. विभाग से करुणा, तथा ग्रुप मार्केटिंग हेड निशांत शामिल थे | लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के तीन राउंड्स के पश्चात् कुल 8 छात्रों को कार्वी द्वारा चयनित किया गया है | इन छात्रों का चयन ‘इक्विटी एनालिस्ट’ के पद पर किया गया है | चयनित छात्रों को सर्वप्रथम हैदराबाद में ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी |
कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से बी.बी.ए. के अभिषेक कुमार तिवारी, आलोक कुमार भारती, शुभम कुमारी, रुचिका रानी, प्रकाश कुमार, अमित टंडन, बी.बी.एम. की प्रिया शालिनी तथा बी.कॉम की गरिमा तुलसियान का चयन हुआ | चयनित छात्र ‘स्टॉक ब्रोकिंग डिविज़न’ एवं ‘फायनांशियल एनेलेटीकल डिविज़न’ में अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे |
सफल छात्रो की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था, उनके लिए करियर की शुरुआत में इस सफलता को पाना किसी सपने के सच होने जैसा था |
छात्रों को साढ़े पांच लाख तक की सैलरी मिलेगी | इनका कार्य अपने रिसर्च के आधार, सम्बद्ध क्लाइन्ट्स को, उनके पोर्टफोलियो के अनुसार विभिन्न जगहों पर पूंजी इन्वेस्ट करने के लिए फायनांशियल सलाह प्रदान करना होगा | ‘इक्विटी एडवाइजर’ के तौर पर इनका काम अपने क्लाइंट्स के बजट को ध्यान में रखते हुए उन्हें ‘सेल, बाई या होल्ड’ स्ट्रेटजी के बारे में अपनी सलाह देनी होगी | साथ ही उन्हें वैश्विक जगत की मैक्रो एवं माइक्रो इकोनोमिक घटकों के साथ-साथ घरेलु फायनांशियल स्थिति को प्रभावित करने वाले स्थितियों एवं गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखनी होगी एवं इनका सतत आकलन करते रहना होगा | ताकि वह सम्बद्ध क्लाइंट्स को उचित सलाह प्रदान कर सकें |
इस अवसर पर सिमेज के निदेशक नीरज अग्रवाल ने कहा कि ‘इस पद के चयन के लिए, छात्रों की फायनांस विषय में गहरी पकड़, स्टॉक मार्केट के बारे में पूरी जानकारी और एक्सीलेंट कम्युनिकेटिव इंग्लिश होना अपेक्षित था | सिमेज के छात्रों में ये सारी खूबियाँ थी, इसलिए उनका चयन हुआ | सिमेज में छात्रो को स्टॉक मार्केट से सम्बंधित कई वर्कशॉप कराये गए थे, जिसका लाभ छात्रो को इस इंटरव्यू में मिला |
इसके पूर्व भी सिमेज में वोडाफोन, टी.सी.एस. तथा विप्रो जैसी प्रतिष्ठित कम्पनी छात्रों के प्लेसमेंट के लिए आई हैं और सैकड़ो छात्रों का चयन इन कंपनियों ने हुआ है |’ वहीँ सिमेज की सेंटर हेड तथा प्लेसमेंट कोर्डिनेटर मेघा अग्रवाल न कहा कि ‘कार्वी को सिमेज के छात्रों ने अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया, इसलिए कम्पनी पुनः निकट भविष्य में दुसरे कैम्पस ड्राइव के लिए आने वाली है |’ छात्रों के प्लेसमेंट पर सिमेज के डीन नीरज पोद्दार तथा सभी शिक्षकों ने छात्रों के चयन पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्व्वल भविष्य की कामना की |
कार्वी ग्रुप देश में फायनांशियल सर्विस प्रदान करने वाली एक प्रमुख कंपनी है और इसकी गिनती देश में फिनान्सियल की 5 शीर्षस्थ कंपनियों में होती है | कार्वी समूह हैदराबाद का 1983 में गठन किया गया था। कार्वी स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड भारत की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सदस्य है। कार्वी समूह के भारत भर में और विदेशों में दुबई और न्यूयॉर्क में 575 कार्यालय है। कार्वी में वर्तमान में 10,000 से अधिक लोग कार्यरत हैं |