Blog
सिमेज आई.टी.सम्मिट में हुआ डिजिटल बिहार का शंखनाद | छात्रों ने लिया डिजिटल बिहार बनाने का संकल्प

सिमेज आई.टी.सम्मिट में हुआ डिजिटल बिहार का शंखनाद | छात्रों ने लिया डिजिटल बिहार बनाने का संकल्प

     

केन्द्रीय संचार एवं सुचना तकनीक मंत्री के समक्ष छात्रों ने दिखाए रोबोटिक्स और क्वाडकॉप्टर के जौहर |

टॉर्च की रौशनी पड़ते ही जाग उठा रोबोट

बिहार आई.टी.सम्मिट में छात्रों ने लिया डिजिटल बिहार बनाने का संकल्प  

सिमेज कॉलेज द्वारा ‘डिजिटल बिहार – अ यूथ सम्मिट ऑन इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी’ का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्रीय संचार एवं सुचना तकनीक मंत्री, श्री रविशंकर प्रसाद तथा अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया |

कार्यकम के शुरुआत में अतिथियों का स्वागत करते हुए सिमेज के निदेशक नीरज अग्रवाल ने कहा कि ‘बिहार में आई.टी. के क्षेत्र में विकास की प्रचुर संभवानाएँ हैं | क्योंकि इस क्षेत्र में तकनीकी रूप से दक्ष और कौशलयुक्त, प्रतिभावान लोगों की आवश्यक्ता होती है और बिहार में प्रतिभावान छात्रों की कमी नहीं है | सिमेज से विप्रो, टी.सी.एस तथा अन्य बड़ी आई.टी.कंपनियों में भारी मात्र में चयनित हुए छात्रों का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ‘विप्रो, टी.सी.एस. और एच.पी. जैसी कम्पनियों का बिहार आकर प्रतिभावान छात्रों को चयनित करना, बदलते हुए बिहार की निशानी है |

वहीँ श्री रविशंकर प्रसाद, माननीय केन्द्रीय संचार एवं सुचना तकनीक मंत्री, भारत सरकार, ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘सिमेज डिजिटल बिहार’ एक बहुत ही अच्छी पहल है | छात्रों के प्रदर्शन से प्रभावित श्री रविशंकर ने कहा कि यह उभरते हुए ‘तकनीकी रूप से दक्ष भारत’ की तस्वीर है | उन्होंने छात्रों के बनाये हुए वेबसाइट का ज़िक्र करते हुए कहा कि सभी सरकारी रिकार्ड्स का डिजिटलाइजेशन किया जाना चाहिए | उन्होंने ‘डिजिटल इंडिया’ से आगे बढ़ते हुए ‘स्किल्ड इंडिया’ और फिर ‘मेक इन इंडिया’ के कॉन्सेप्ट पर जोर दिया | उन्होंने कहा कि छात्रों के माध्यम से देश में ‘डिजिटल लिट्रेसी’ अभियान को जन सामान्य तक फैलाया जाना चाहिए | उन्होंने फेसबुक के फाउन्डर मार्क जुकरबर्ग से हुयी मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने 16 साल की उम्र में ही फेसबुक की शुरुआत की थी | हमारे बिहार के युवाओं में भी यह प्रतिभा है और वे भी इस तरह की सफलता की कहानी लिख सकते हैं | उन्होंने आई.टी. के क्षेत्र में विकसित भारत हेतु डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और इन्फोर्मेशन सुपर हाइवे के निर्माण की ज़रूरत पर प्रकाश डाला | साथ ही सभी सुविधाओं के त्वरित प्राप्ति हेतु ‘डिजिटल डिलीवरी ऑफ़ सर्विसेज़ ऐट अ सिंगल क्लिक’ का ज़िक्र किया और कहा कि आई.टी. तकनीक का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करते हुए ऐसे प्रोडक्ट्स बनाये जाएँ जो जनसाधारण, खासकर के माध्यम वर्ग तथा निम्न वर्ग के लोगों को कम से कम कीमत में ज्यादा लाभ पहुंचा सके | उन्होंने स्मार्ट मोबाईल फ़ोन का जिक्र करते हुए कहा कि इसके माध्यम से हम तकनीक का सही इस्तेमाल करते हुए ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो सकते हैं | उन्होंने जानकारी दी कि आने वाले समय में बिहार में 44 जगहों पर बी.पी.ओ. शुरू किये जाने की योजना है, जिसके माध्यम से हजारों लोगों के लिए आई.टी. के क्षेत्र में रोजगार सृजित होंगे | उन्होंने क्षेत्रीय भाषा में शुरू किये गए कार्यक्रम ‘दिशा’ का भी ज़िक्र किया | उन्होंने कहा ई.कॉमर्स का ज़िक्र करते हुए कहा कि अभी इसका कारोबार सत्रह हज़ार करोड़ तक पहुँच चूका है और इस क्षेत्र में व्यापक सम्भावनायें हैं | उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोनिक क्लस्टर में इतनी संभावनाएं है कि इस क्षेत्र में दो करोड़ लोगों के लिए रोजगार सृजित कर सकते हैं |

उन्होंने रिटायर्ड लोगों  को सुविधा पहुँचाने के उद्देश्य से शुरू किये गए ‘जीवन प्रमाण योजना’ का जिक्र किया, जिसके माध्यम से रिटायर्ड लोगों को अपने जीवित होने का प्रमाण देने के लिए व्यक्तिगत रूप से कहीं जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी | साथ ही उन्होंने खोये हुए बच्चों के लिए शुरू किये गए ‘खोया-पाया’ ई-सुविधा का भी ज़िक्र किया |

कॉलेज में आई.आई.टी.(दिल्ली) की ई-सेल तथा ऑल इन्डिया काउन्सिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन’ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘रोबोटिक्स वर्कशॉप’ में प्रशिक्षित छात्रों द्वारा बनाये हुए रोबोट्स तथा रोबोटिक्स तकनीक का प्रदर्शन भी किया गया | इसमें छात्रों ने रोबोट्स को विभिन्न कार्यों, जैसे जैसे रोबो वॉर, रोबो सॉकर, ब्लू टूथ कंट्रोल्ड रोबोट, लाईट सेंसर कंट्रोल्ड रोबोट इत्यादि के लिए प्रोग्राम किया और उनसे अपेक्षित कार्य लिए | इसके अगले चरण में छात्रों ने रोबोट्स को एंड्रायड एप्प के माध्यम से कंट्रोल कर दिखाया | प्रतियोगिता में ‘पाथ वाकर’ रोबोट बनाने के लिए विशाल वडेरा एवं समूह को तथा मोबाईल ब्लूटूथ के माध्यम से रोबोट को कंट्रोल करने के लिए शक्ति शरण एवं ग्रुप को तथा तथा सेंसर बेस्ड ऑटो कंट्रोल्ड रोब्ट्स बनाने के लिए पंकज ठाकुर एवं समूह को पुरस्कृत किया गया | इसके पूर्व छात्रों को कॉलेज में तीन दिवसीय ‘रोबोटिक्स वर्कशॉप’ कराया गया था |

कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा कॉलेज द्वारा आयोजित किये गए ‘डिजिटल बिहार’ प्रतियोगिता के तहत, बिहार के सन्दर्भ में, जन-उपयोगी सेवाओं तथा सुविधाओं को प्रदान करने हेतु बनाये गए ‘वेबसाइट्स तथा एंड्राइड एप्प’ का प्रदर्शन किया | संदीप राज एवं ग्रुप ने ई-बिहार पोर्टल का निर्माण किया है जिसमे एक ही जगह पर सौ से भी अधिक जन उपयोगी सुविधाओं का लाभ जनता को मिल सकता है | वहीँ विशाल वाड्रा ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया में जटिलता को ध्यान में रखते हुए, एक ऐसा वेबसाइट बनाया जिसके माध्यम से सारी  प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से चुटकियों में पूरी की जा सकती है |

वहीँ रोहित कुमार ने इ-बस्ता नाम का वेबसाइट बनाया, जिसके माध्यम से छात्र के.जी. से लेकर पी.जी. तक की किताबें निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं | वहीँ धीरज कुमार एवं ग्रुप द्वारा आपदा से बेहतर प्रबंधन हेतु एक ऐसे प्लेटफोर्म को बनाया है जहाँ पर डिज़ास्टर मैनेजमेंट से जुडी समस्त गतिविधियों का समन्वय एक ही वेबसाइट से माध्यम से संभव हैं |

इस अवसर पर आई.आई.टी-बॉम्बे के स्पोकन ट्युटोरियल प्रोजेक्ट के तहत सिमेज में संचालित रिसोर्स सेंटर के विभिन्न कोर्सेज़ की लॉन्चिंग की गयी | इसके तहत सिमेज समूह  के सभी कॉलेजों में आधुनिक तकनीक के माध्यम से छात्रों को ‘आई०आई०टी० – मुंबई’ के वीडियो लेक्चर्स को अटेंड करने का मौका मिलेगा | इन वीडियो लेक्चर्स को छात्र कॉलेज के लैब, अपने निजी कंप्यूटर अथवा मोबाईल पर भी देख सकेंगे | सिमेज के छात्रों को C , C++, JAVA, PHP, पायथन, MySQL, Unix, मैट-लैब, रूबी  जैसे विषयों की क्लासरूम एवं लैब ट्रेनिंग कराई जाएगी | BBA एवं MBA के छात्रों को भी आई०आई०टी०-मुंबई के ऑपरेटिंग सिस्टम, वर्ड, एक्सेल  और पावर-प्वाइंट के सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम कराये जायेंगे | कोर्स पूरा होने पर आई०आई०टी०-मुंबई द्वारा एक ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन किया जायेगा एवं सफल छात्रों को इसका सर्टिफिकेट भी निर्गत किया जायेगा | इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद द्वारा इस कोर्सवेयर की सी.डी. का विमोचन भी किया गया |

कार्यकम के अंत में मगध विश्वविद्यालय के बी.सी.ए. में टॉप करने वाले सिमेज के छात्र दीपक कुमार तथा बी.एस.सी.(आई.टी.) के छात्र चन्दन कुमार को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया | साथ ही रोबोटिक्स वर्कशॉप में भाग लेने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया |

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सिमेज के चेयरमैन बसंत अग्रवाल द्वारा किया गया | मंच संचालन सिमेज के डीन नीरज पोद्दार द्वारा किया गया | इस अवसर पर सिमेज की सेंटर हेड मेघा अग्रवाल, एकेडमिक हेड प्रो. (डॉ.) अखिलेश्वर प्रसाद तथा सभी शिक्षक भी मौजूद थे |