Blog
सिमेज ने मनाया इंस्पायरो 2021 कार्यक्रम | कबीर उत्सव, काव्य गंगा एवम सूफियाना संगीत के आयोजन ने लगाया चार चाँद

सिमेज ने मनाया इंस्पायरो 2021 कार्यक्रम | कबीर उत्सव, काव्य गंगा एवम सूफियाना संगीत के आयोजन ने लगाया चार चाँद

सिमेज कॉलेज द्वारा इंस्पायरो 2021 (Inspiro 2021) कार्यक्रम का आयोजन राजधानी पटना के ‘ज्ञान भवन’ में किया गया | कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10:00 बजे से हुआ और कार्यक्रम देर शाम तक चला | कार्यक्रम में कुल चार सत्रों में शैक्षणिक, काव्यात्मक और संगीतपूर्ण आयोजन हुए | कार्यक्रम में माननीय उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवम शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी जी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे तथा उन्होने उपस्थित छात्रों तथा अतिथियों को संबोधित किया | इस अवसर पर उन्होने छात्रों की प्रतिभा की तारीफ कि और कहा कि “सिमेज कॉलेज के छात्रों ने जिस तरह की प्लेसमेंट हासिल की है, वह प्रशंसनीय है | और राज्य को इस तरह के संस्थान की जरूरत है | उन्होने छात्रों के युवा संसद की तारीफ की तथा कहा कि राज्य में जब शराबबंदी का प्रस्ताव पास हुआ था तब वे ही विधानसभा के अध्यक्ष थे | उन्होने छात्रों के बनाए हुये शराबबंदी के ऐप की भूरी भूरी प्रशंसा की |

इसके पूर्व आई.आई.टी.-कानपुर, आई.आई.टी.-रुड़की, आई.आई.टी.-गुवाहाटी, तथा एन.आई.टी. के संयुक्त तत्वावधान में सिमेज समूह के छात्रों के बीच ‘पायथन प्रोग्रामिंग, डीप लर्निंग, और एनड्रायड ऐप डेवलपमेंट विषय पर 15-15 दिवसीय तीन प्रैक्टिकल ओरिएंटेड वर्कशॉप (प्रशिक्षण शिविरों) का आयोजन किया गया  था | वर्कशॉप के सफल समापन के पश्चात, सिमेज समूह के सफल छात्रों के मध्य सर्टिफिकेट एवम स्कॉलर्शिप का वितरण किया गया  |

 ‘डिजिटल बिहार’ कार्यक्रम के तहत छात्रों द्वारा ‘ऐप प्रेजेंटेशन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें छात्रो द्वारा शराबबंदी एपस्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एपकिसान ओला एपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य गारंटी ऐप आदि ई-गवर्नेंस ऐप का प्रेजेंटेशन दिया | साथ ही सिमेज युवा संसद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया | जिसमे ‘बिहार को विशेष राज्य का दर्जा’ तथा ‘बिहार में शराबबंदी के जारी रहने’ आदि प्रस्तावो पर चर्चा आयोजित की गई | कार्यक्रम के अंत में युवा संसद द्वारा ‘बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने’ तथा  ‘बिहार में शराबबंदी जारी रखने के’ पक्ष में प्रस्ताव पास किया गया |

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में ‘कबीर उत्सव’ का आयोजन किया गया | इस अवसर पर ‘बुद्ध से कबीर तक’ आंदोलन के प्रणेता, अहदाबाद विवि के वर्तमान अध्यापक एवम गुजरात राज्य के पूर्व डीजीपी श्री विनोद मल्ल का व्याख्यान हुआ | इस अवसर पर छात्रों को संबधित किया | इसके साथ ही वाराणसी से आए कबीर गायन बैंड – “ताना-बाना” की संगीतमय प्रस्तुति हुई | उन्होने कबीर के प्रसिद्ध भजनों, जैसे, मेरे राम गाड़ी वाले, मोको कहाँ ढूँढे रे बंदे, पानी में मीन प्यासी, छदरिया झीनी से झीनी, साधो से ये मुरदों का गाँव इत्यादि  को गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया |

 

वहीं तीसरे सत्र में कवि सम्मेलन, काव्य गंगा का आयोजन किया गया | इस अवसर पर माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तार किशोर प्रसाद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा उन्होने उपस्थित छात्रों को संबोधित किया | उन्होने छात्रों के प्रतिभा की तारीफ की और सिमेज के प्रयासों की सराहना की |

इस कवि सम्मेलन में ‘वीर रस’ के मशहूर कवि श्री सौरभ जैन सुमन, बिहारी अस्मिता एवम अन्य विषयों पर लेखन करने वाले लोकप्रिय हास्य कवि श्री शंभू शिखर तथा यूथ आइकॉन, श्रुंगार रस और प्रेम पर कविता लिखने वाली देश की अति लोकप्रिय कवियत्री डॉ० श्रीमति अनामिका अंबर ने भाग लिया |

inspiro 2021

 

कार्यक्रम के अंत में चौथे सत्र में देश के जानी-माने सूफियाना बैंड हमसूफ़ी बैंड के म्यूजिकल कंसर्ट का कार्यक्रम हुआ, जिन्होने अपने गाने से लोगों को कुर्सी पर से उठकर साथ में झूमने पर मजबूर कर दिया |

inspiro 2021

इस अवसर पर अपना स्टार्ट अप शुरू करने वाले सीमेज B.Com. के छात्र साकेत चित्रम एवम बीसीए के छात्र धीरेंद्र कुमार को बेस्ट स्टार्ट अप का अवार्ड दिया गया, वहीं अतुल कुमार, अमन भारद्वाज, स्वामी अनिल सरस्वती, निरंजन राज तथा आशीश मिश्रा को बेस्ट अल्युमनाई पुरस्कार दिया गया |

स्वामी अनिल सरस्वती को 37 लाख का पैकेज पे-पाल से प्राप्त हुआ है | कुणाल को इंटेल से 23 लाख का पैकेज प्राप्त हुआ है | अतुल कुमार को मॉर्निंग स्टार से 18 लाख का पैकेज प्राप्त हुआ है | अमन भारद्वाज को अपग्रेड से 17 लाख का पैकेज प्राप्त हुआ है, हाल ही मे अमन ने सीमेज से अपने जूनियर छात्रों का चयन किया है | आशीष मिश्रा को एक्सेंचर से 14.5 लाख का पैकेज प्राप्त हुआ है | जबकि साकेत चित्रम तथा धीरेंद्र कुमार ने अपने स्टार्टअप कंपनी के माध्यम से दर्जनो युवाओं को नौकरी दी है |

इसके पूर्व शुरू में अतिथियों का स्वागत करते हुये सिमेज के निदेशक नीरज अग्रवाल ने कहा कि ‘बिहार का मानव संसाधन ही बिहार का विकास करेगा और बिहार से मानव संसाधन का पलायन रोकना ही हमारा मिशन है |

 कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन सिमेज के डीन नीरज पोद्दार ने किया | इस अवसर पर डी.जी.(बिहार स्पेशल आर्म्ड फोर्स) आलोक राज और विकास वैभव (विशेष सचिव – गृह विभाग) भी मौजूद थे | साथ ही सिमेज की निदेशिका मेघा अग्रवाल, सभी शिक्षक, छात्र तथा कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे | धन्यवाद ज्ञापन सीमेज के समूह के चेयरमैन श्री बसंत अग्रवाल ने व्यक्त किया |

कार्यक्रम एक झलक में:

  • सिमेज कॉलेज द्वारा इंस्पायरो 2021 (Inspiro 2021) कार्यक्रम का आयोजन राजधानी पटना में ‘ज्ञान भवन’ में किया गया |
  • इस अवसर पर माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तार किशोर प्रसाद, तथा माननीय शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी जी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की |
  • सर्टिफिकेट डिस्ट्रिब्यूशन कार्यक्रम – IIT Kanpur, IIT Roorkee, IIT Guwahati तथा NIT के संयुक्त तत्वावधान में सिमेज समूह के छात्रों  के बीच ‘Python Programming’, “Deep Learning” और “Android App Development” के विषय पर 15-15 दिवसीय तीन प्रैक्टिकल ओरिएंटेड वर्कशॉप का आयोजन किया गया  था  | वर्कशॉप के सफल समापन के पश्चात, सिमेज समूह के सफल छात्रों को Certificate वितरित किया गया  |
  • सिमेज द्वारा पहले सत्र में ‘डिजिटल बिहार’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ | जिसमें छात्रों द्वारा ‘ऐप प्रेजेंटेशन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया |
  • छात्रों ने शराबबंदी, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, किसान ओला एप, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य गारंटी ऐप आदि ई-गवर्नेंस ऐप का प्रेजेंटेशन दिया |
  • कार्यक्रम मे ‘सिमेज युवा संसद’ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया | जिसमे ‘बिहार को विशेष राज्य का दर्जा’ तथा  ‘बिहार में शराबबंदी’ के पक्ष में प्रस्ताव पास किया गया |
  • इस अवसर पर ‘कबीर उत्सव’ का आयोजन किया गया | इस अवसर पर ‘बुद्ध से कबीर तक’ आंदोलन के प्रणेता, अहदाबाद विवि के वर्तमान अध्यापक एवम गुजरात राज्य के पूर्व डीजीपी श्री विनोद मल्ल का व्याख्यान हुआ |
  • बनारस के कबीर गायन बैंड – “ताना-बाना” ने दी संगीतमय प्रस्तुति | उन्होने कबीर के प्रसिद्ध भजनों को गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया |
  • तीसरे सत्र में कवि सम्मेलन, ‘काव्य गंगा’ का आयोजन किया गया | इस कवि सम्मेलन में ‘वीर रस’ के मशहूर कवि श्री सौरभ जैन, बिहारी अस्मिता एवम अन्य विषयों पर लेखन करने वाले लोकप्रिय कवि श्री शंभू शिखर तथा श्रुंगार रस और प्रेम पर कविता लिखने वाली देश की अति लोकप्रिय कवियत्री श्रीमति अनामिका अंबर ने भाग लिया |
  • कार्यक्रम के अंत में देश के जानी-माने बैंड ‘हमसूफ़ी बैंड’ के म्यूजिकल कंसर्ट का कार्यक्रम हुआ, जिन्होने अपने गाने से लोगों को कुर्सी पर से उठकर साथ में झूमने पर मजबूर कर दिया |
  • इस अवसर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्रों पूर्ववर्ती छात्रों साकेत चित्रम, धीरेंद्र कुमार, अतुल कुमार, अमन भारद्वाज, स्वामी अनिल सरस्वती तथा आशीश मिश्रा को भी पुरस्कृत किया गया | स्वामी अनिल सरस्वती को 37 लाख का पैकेज पे-पाल से प्राप्त हुआ है | कुणाल को इंटेल से 23 लाख का पैकेज प्राप्त हुआ है | अतुल कुमार को मॉर्निंग स्टार से 18 लाख का पैकेज प्राप्त हुआ है | अमन भारद्वाज को अपग्रेड से 17 लाख का पैकेज प्राप्त हुआ है | आशीष मिश्रा को एक्सेंचर से 14.5 लाख का पैकेज प्राप्त हुआ है | जबकि साकेत चित्रम तथा धीरेंद्र कुमार ने अपने स्टार्टअप कंपनी के माध्यम से दर्जनो युवाओं को नौकरी दी है |

इन्हे मिला बेस्ट अल्युमनाई अवार्ड

  • स्वामी अनिल सरस्वती
  • अतुल कुमार
  • अमन भारद्वाज
  • आशीष मिश्रा
  • कृष्ण कुणाल
  • निरंजन राज

इन्हे मिला बेस्ट स्टार्टअप अवार्ड

  • साकेत चित्रम
  • धीरेंद्र कुमार

इन्हे मिला सामाजिक योगदान हेतु अवार्ड

  • मुकेश हिसारिया
  • विजय किशोरपुरिया