
सुचना-तकनीक की आधुनिक पढाई के लिए सिमेज कॉलेज बना IIT-Mumbai का रिसोर्स सेंटर
अब सिमेज कॉलेज के BCA एवं BSc.(IT) के छात्रों को विश्वविद्यालय के पाठयक्रमों के साथ ही आई०आई०टी०-मुंबई के कंप्यूटर साइंस के स्पोकेन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट के तहत कई कोर्सेज को निःशुल्क करने का मौका मिलेगा |
‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी – मुंबई’ ने पटना के सिमेज ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशनस् को कंप्यूटर साइंस के विभिन्न पाठयक्रमों को संचालित करने हेतु अपना रिसोर्स सेंटर बनाया गया है | इस करार के तहत सिमेज समूह के सभी कॉलेजों में आधुनिक तकनीक के माध्यम से छात्रों को ‘आई०आई०टी० – मुंबई’ के वीडियो लेक्चर्स को देखने का मौका मिलेगा | अब सिमेज के छात्रों को C , C++, JAVA, PHP, पायथन, MySQL, Unix जैसे विषयों की क्लासरूम एवं लैब ट्रेनिंग के साथ साथ, ‘आई०आई०टी० – मुंबई’ के ‘स्पोकेन प्रोजेक्ट’ के तहत वीडियो क्लासेज भी कराये जायेंगे | इन वीडियो लेक्चर्स को छात्र कॉलेज के लैब, अपने निजी कंप्यूटर अथवा मोबाईल पर भी देख सकेंगे | साथ ही कोर्स पूरा होने पर आई०आई०टी०-मुंबई द्वारा एक ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन किया जायेगा एवं सफल छात्रों को इसका सर्टिफिकेट भी निर्गत किया जायेगा |
यह स्पोकन ट्युटोरियल ‘टॉक टू अ टीचर एक्टिविटी’ जिसे ‘नेशनल मिशन ऑन एजुकेशन थ्रू इन्फोर्मेशन एन्ड कम्युनिकेशन टेक्नोलोजी (आई०सी०टी)’ के तहत ‘भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय’ के द्वारा संचालित किया जा रहा है, उसकी अगली कड़ी है | यह भारत को आई.टी.साक्षर बनाने एवं ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर के अधिकाधिक इस्तेमाल के लिए प्रेरित करेगा |
जिसके तहत शैक्षणिक एवं रोजगारोन्मुखी तकनीकी पाठ्यक्रमों को छात्रों को कराया जायेगा, जिससे छात्रों के ज्ञान, क्षमता एवं रोजगार पाने की सम्भावनाओं में विकास हो | सिमेज कॉलेज द्वारा सभी सेमेस्टर में छात्रों को, आई०आई०टी०-मुंबई के सहयोग से, अलग अलग विषयों के उपयोगी कोर्स कराये जायेंगे |
इस कार्यक्रम के तहत सिमेज कॉलेज में MATLAB, RUBY, MAYA 3D, .NET, PHP और JAVA के एडवांस पाठ्यक्रमों का संचालन भी किया जायेगा | BBA एवं BSc.IT के छात्रों को भी आई०आई०टी०-मुंबई के ऑपरेटिंग सिस्टम, वर्ड, एक्सेल और पावर-प्वाइंट के सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम कराये जायेंगे |
इस पाठ्यक्रम को कई विषयों में बाँटा गया है ताकि सभी विषय के छात्र इससे लाभान्वित हो सकें | इन पाठयक्रमों में लिब्रे ऑफ़िस, मैथ्स, एडोब कोरल ड्रा, फोटोशॉप आदि सॉफ्टवेयर की भी ट्रेनिंग प्रदान की जायेगी | इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आई०आई०टी०-मुंबई सिमेज कॉलेज को आवश्यक सॉफ्टवेयर, सीडी और प्रिंटेड स्टडी मेटेरियल भी उपलब्ध कराएगा | आई०आई०टी०-मुंबई के इस कार्यक्रम को बिहार सरकार के ‘विज्ञान एवं प्रोधोगिक विभाग’ एवं ‘पटना विश्वविद्यालय’ द्वारा भी अपनाया गया है | सिमेज के सभी छात्रों को इन पाठयक्रमो को पूर्णतः निःशुल्क कराया जायेगा |