Blog
सिमेज कॉलेज के छात्रों को मिला ओप्पो मोबाईल कम्पनी में प्लेसमेंट | बीबीएम के 16 छात्रों का हुआ चयन

सिमेज कॉलेज के छात्रों को मिला ओप्पो मोबाईल कम्पनी में प्लेसमेंट | बीबीएम के 16 छात्रों का हुआ चयन

सिमेज कॉलेज में छात्रों के कैम्पस प्लेसमेंट के लिए चाईना की प्रसिद्द मोबाईल कंपनी “ओप्पो’ मोबाईल” का आगमन हुआ | ओप्पो के भारत में कार्यरत अधिकारियों के साथ-साथ चाइना से विशेष तौर पर एच.आर. विभाग के अधिकारी आये थे |

छात्रों के प्रतिभा परिक्षण के विभिन्न दौरों के बाद उनका व्यक्तित्व परिक्षण तथा इंटरव्यू हुआ | जिसमें छात्रों को ‘सप्लाई चेन मैनेजमेंट’ तथा ‘एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर’ के पद हेतु चयनित किया गया | कॉलेज के कुल 16 छात्रों का चयन हुआ है | बी.बी.ए. की छात्रा आरती कुमारी तथा स्वेच्छा कुमारी को ‘ऑर्डर मैनेजमेंट असिस्टेंट’ के पद हेतु चयनित किया गया | जबकि मैनेजमेंट विभाग की शुभम कुमारी, रुचिका रानी, निहाल कुमार सिंह, मो. हशमतुल्लाह, सनी सुमन, अभुशेक चौबे, आलोक कुमार भारती, अभिमन्यु कुमार, अभिषेक कुमार तिवारी, मनु कुमार एवं सुप्रिया कुमारी तथा बी.सी.ए. की निशु सिंह, शुभम शेखर, तथा विवेक कुमार को एक्टिविटी कोर्डिनेटर के पद हेतु चयनित किया गया | इन छात्रों को बिहार के विभिन्न जिलों में नियुक्ति मिली है |

इस अवसर पर सिमेज के निदेशक नीरज अग्रवाल सिमेज ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि सिमेज के छात्रों को लगातार अच्छी कंपनियों में प्लेसमेंट प्राप्त हो रहे हैं | इसके पूर्व भी कॉलेज के छात्रों को कार्वी, विप्रो, भारती एयरटेल, टी.सी.एस., सि०एम०सि० सिस्टम्स, वोडाफोन तथा कई अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों से जॉब ऑफर प्राप्त हुए हैं | सिमेज की प्लेसमेंट कोर्डिनेटर मेघा अग्रवाल ने जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि निकट भविष्य में और भी कई कम्पनियाँ कैम्पस प्लेसमेंट के लिए आने वाली है | कॉलेज के डीन नीरज पोद्दार तथा अन्य सभी शिक्षकों ने छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्व्वल भविष्य की कामना की |